प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के 2200 नए आवास आवास जोड़े हैं योजना में
आवासों की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क स्थापित
प्रदेष के विभिन्न शहरों की आवासीय योजनाओं में 25 से 50 प्रतिषत तक की छूट पर मिल रहे हैं आवास
उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा के्रताओं की सहूलियत के लिए यहां बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन में भाग लेने की सुविधा प्रदान की है। मंडल द्वारा के्रेताओं के लिए शनिवार और रविवार को मौका दिखाने की विषेष व्यवस्था की है। इसके साथ ही सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंडल द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा हाल ही में बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में 2204 आवासों को 50 प्रतिशत तक की छूट पर विक्रय के लिए जोड़ा है। इनमें जयपुर के मानसरोवर में भृगु अपार्टमेंट, जोधपुर में विवेक विहार आवासीय योजना व कुड़ी भगतासनी योजना, अलवर के भिवाड़ी में अरावली विहार योजना, डूंगरपुर में परतापुर आवासीय योजना, बीकानेर में मुक्ता प्रसाद नगर आवासीय योजना और हुनमागढ़ में स्थित आवासीय योजनाओं के आवासों को 25 से 50 प्रतिषत तक की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।