स्काउटिंग से मिलती है विधार्थियो कोआत्मनिरम्भर बनने की प्रेरणा-कलक्टर


फोर्टनाईट कलेक्शन| स्काउटिंग से जुड़ कर एक विद्यार्थी को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है और उसके जीवन मे एक अलग निखार आता है तथा स्काउट गाइड के माध्यम से विधार्थियो को सेवा भावना के साथ जोड़कर राष्ट्र का सुनागरिक बनने का अवसर मिलता है यह बात जिला कलक्टर नागोर एवं राजस्थान के स्टेट कमिश्नर स्काउट डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने भारत स्काउट व गाइड नेशनल एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में भानपुल,मनाली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम में भाग लेकर लोटे राजकीय बी.आर.मिर्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागौर के रोवर व रेन्जर का स्वागत करते हुवे कही, कलक्टर सोनी ने कलेक्ट्रेट में रोवर स्काउट व रेन्जर गाइड को बधाई दी व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर करने पर प्रेरित किया उन्होंने ऐडवेंचर प्रोग्राम में भाग लेकर आये रोवर रेन्जर से केम्प के अनुभव की जानकारी भी ली  व निर्देश दिये कि भविष्य में होने वाली इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तरीय गतिविधियों के लिए रोवर रेन्जर का पूर्व में ही चयन करें व चयनितों की सूची तैयार रखे इस अवसर पर सी ओ स्काउट एम असफाक पंवार ने बताया कि नेशनल ऐडवेंचर प्रोग्राम मनाली में जिले के 5 रोवर रेन्जर का चयन हुवा था

  सी ओ स्काउट एम असफाक पंवार के अनुसार 15 से 19 दिसम्बर तक आयोजित उक्त ऐडवेंचर प्रोग्राम में महाविद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल जाखड़ के निर्देशन में रोवर लीडर भेरू प्रकाश नवल के नेतृत्व  में रोवर स्काउट अरिहंत जेन,रामकिशोर बेड़ा, अशोक डोंगिवाल ,रेन्जर गाइड आशा गहलोत,निकिता का चयन भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा किया गया था इस ऐडवेंचर दल का नेतृत्व महाविद्यालय के रोवर लीडर भेरूपरकाश नवल द्वारा किया गया था कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वागत समारोह में महाविधालय की रेन्जर लीडर डॉ सरोज कुमारी फगोड़िया ,रोवर लीडर भेरू प्रकाश नवल व

  एम ओ पी के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर हरशूल पटेल उपस्थित थे