फोर्टनाईट कलेक्शन|
चौमूं, विष्णु कुमावत। नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की किरण शर्मा विजयी हुई। किरण शर्मा को 31 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा के राहुल शर्मा को 11 मत प्राप्त हुए।45 पार्षदों में से 42 पार्षदों ने ही वोटिंग की।जबकि रालोपा के पृथ्वीराज योगी व दो निर्दलीयों अनिता कुमावत व महेंद्र कुमावत ने मतदान में भाग नहीं लिया।
वही नगर पालिका परिसर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद रहा। रिटर्निंग अधिकारी अभिषेक सुराणा की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, चौमूं थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर, विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई सहित पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।परिणाम सुनते ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक नगरपालिका के सामने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाने लगे। आपको बता दें किइस बार 10 वर्ष बाद चौमूं नगरपालिका में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाया है।